पर्यटन Breaking News राज्य

अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट: टिकाऊ पर्यटन व विक्रेताओं और खरीदारों के बीच संपर्क के नाम रहा दूसरा दिन

international mart imphal अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट: टिकाऊ पर्यटन व विक्रेताओं और खरीदारों के बीच संपर्क के नाम रहा दूसरा दिन

नई दिल्ली। मणिपुर की राजधानी इम्‍फाल में 23 से 25 नवंबर तक आयोजित आठवे अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट-2019 में 19 देशों के 34 विदेशी प्रतिनिधि देश के घरेलू पर्यटन उद्योग के 49 प्र‍तिनिधियों के साथ शिरकत कर रहे हैं।

मार्ट के दूसरे दिन का आरंभ आज पूर्वोत्‍तर के सभी आठ राज्‍यों, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर,मेघालय,मिजोरम,नागालैंड,त्रिपुरा तथा सिक्किम के पर्यटन विभागों की ओर से दी गई प्रस्‍तुतियों के साथ शुरु हुआ जिसमें इन राज्‍यों ने अपने पर्यटन स्‍थलों की जानकारी दी।

प्रस्‍तुति के बाद भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की अवर महानिदेशक श्रीमती रूपिंदर बरार की ओर से एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। चर्चा में घरेलू टुअर आपरेटरों के संघ की ओर से चेतन गुप्‍ता,पूर्वात्‍तर क्षेत्र के जाने माने टूअर आपरेटर अजित पुरकायस्‍थ तथा एडवेंचर टुअर आपेरटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कैप्‍टन स्‍वदेश कुमार ने हिस्‍सा लिया और टिकाऊ पर्यटन: आर्थिक विकास और रोजगार का इंजन विषय पर चर्चा की।

पर्यटन मार्ट में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पर्यटन विभागों द्वारा लगायी गई एक प्रदर्शनी प्रमुख आकर्षण रही। इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के खूबसूरत हस्‍तशिल्‍प ,हथकरघा और पर्यटन से जुड़े उत्‍पादों प्रदर्शित किए गए थे। इन उत्‍पादों ने मार्ट में हिस्‍सा लेने आए देशी और विेदशी सभी प्रतिनिधियों को मंत्रमुग्‍ध किया।

मध्य प्रदेश को मणिपुर का जोड़ा राज्‍य बनाए जाने के कारण उसे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पहल के तहत अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट 2019 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसे में मध्‍यप्रदेश के 150 स्थानीय विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने अपने राज्य के पर्यटक आकर्षणों, मेलों और त्यौहारों, हस्तशिल्प, संस्कृति, ऐतिहासिक स्मारक, खान-पान, वन्य जीवन और साहसिक पर्यटन आदि से जुड़ी गतिविधियों पर दिलचस्प प्रस्तुति दी। इस दौरान गोंड जनजाति के एक कलाकार ने पारंपरिक गोंड चित्रकारी का हुनर दिखाया।

इसके बाद मार्ट में हिस्‍सा लेने आए सभी प्रतिनिधियों ने शाम को भाग्‍यचंद्र ओपन थियेटर में आयोजित संगई महोत्‍सव के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन बिरेन सिंह ने आसियान देशों के आठ राजदूतों की मौजूदगी में किया। इस दौरान मणिपुर की संस्‍कृति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम का समापन राज्‍यपाल की ओर से आयोजित रात्रि भोज के साथ हुआ।

Related posts

एसबीआई कैशवैन से पांच लाख की लूट कर बदमाश फरार

Rahul srivastava

उत्तराखंड: सीएम ने ट्रंसपोर्ट नगर में विकास कार्यों को दिखाई हरी झंड़ी, पांच करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च

Breaking News

सावन का पहला सोमवार आज, व्रत रखने वालों को ये बातें जरूर करनी चाहिए

bharatkhabar