बिज़नेस

…अब सस्ती दालों के लिए डाकघरों में पहुंचे

post daal ...अब सस्ती दालों के लिए डाकघरों में पहुंचे

नई दिल्ली। देश में दालों के उत्पादन में गिरावट के कारण दालों की कीमत में हुए इजाफे को लेकर उपभोक्ता मंत्रालय ने दालों की बिक्री को लेकर नया फैसला लिया है। इस पैसले के बाद राज्यों में डाकघरों के माध्यम से दलहन और चना आदि का वितरण किया जाएगा। हालांकि हाल के दिनों में दालों के मूल्य में कुछ गिरावट जरूर आई है, लेकिन ये फैसला त्योहारों के सीजन की शुरूआत को देखते हुए लिया गया है।

दालों के मूल्य में हुई इस कमी के बाद 120 से 130 रूपए प्रति किलो बिकने वाली अरहर का दाम अब 90 से 95 हो गया है। इसके अलावा मूंग, चना और उरद के दामों में भी कुछ गिरावट हुई है।

post_daal

उल्लेखनीय है कि देश में दलहन आपूर्ति के लिए दालों का विदेशों से आयात किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब से दालों की बिक्री डाक घरों के माध्यम से होने के दौरान आम जनता का बजट नहीं बिगड़ेगा।

जनता को उचित मूल्यों ये सेवाएं दी जा सकेंगी। देश के राज्यों में केन्द्रीय भंडार की दुकानों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है जल्द ही डाकघर अधिकारियों से बैठक के बाद डाकघरों से दालों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

आरबीआई ने जारी किया सौ रुपये का नया नोट

rituraj

शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 427 पॉइंट्स गिर कर 59037 पर बंद

Rahul

कैबिनेट: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में ब्‍लॉक/ठेके देने के अधिकार की मंजूरी

Rani Naqvi