देश बिज़नेस राज्य

रक्षा नवाचार सम्‍मेलन में आईडेक्‍स पहल के लिए नवाचारों की उपलब्धियां दर्शायी जाएंगी

Bussiness रक्षा नवाचार सम्‍मेलन में आईडेक्‍स पहल के लिए नवाचारों की उपलब्धियां दर्शायी जाएंगी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय कल नयी दिल्‍ली में डेफ कनेक्‍ट के नाम से एक रक्षा नवाचार सम्‍मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें रक्षा उत्कृष्टता (आईडेक्‍स) पहल के लिए नवाचारों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि रक्षा क्षेत्र में भविष्‍य के संभावित उद्यमियों के लिए एक मजबूत आउटरीच और क्षमता निर्माण के अवसर उपलब्‍ध कराए जा सकें। रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य आईडेक्‍स इकोसिस्टम के सभी हितधारकों यानी रक्षा मंत्रालय , उत्‍कृष्‍टता पहल के लिए चयनित स्टार्टअप्स, साझेदार इन्क्यूबेटर्स, डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन (डीआईओ), नोडल एजेंसियों (थल सेना, नौसेना,वायुसेन) और रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (डीआरडीओ) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों , भारतीय आयुध कारखानों , सूक्ष्‍म , लघु और मझौले उद्योग संघों को एक साथ लाना है ताकि  देश के रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को दिखाया जा सके और देश में रक्षा क्षेत्र के भविष्य के विकास के लिए एमएसएमई और स्टार्टअप्स की असीम क्षमता को पहचाना जा सके।

दिन भर चलन वाले इस सम्‍मेलन में आईडेक्‍स पोर्टल का शुभारंभ, डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज (डीआईएससी) का शुभारंभ और कुछ पूर्व नियोजित गतिविधियाँ प्रमुख हैं। रक्षा क्षेत्र में नवाचार के पर कुछ जानी मानी शख्सियतों के साथ पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। नए इनक्यूबेटरों और निजी उद्योग के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान, रक्षा राज्य मंत्री  पद येसो नाइक की उपस्थिति में किया जाएगा।

350 से अधिक स्टार्टअप और विभिन्न रक्षा तकनीकों पर काम करने वाले इनोवेटर्स के आयोजन में भाग लेने की उम्मीद है। इस आयोजन से सभी हितधारकों के बीच बेहतर सामंजस्‍य बनाने के साथ ही बीच की दूरियों को भी पाटा जा सकेगा। यह सम्‍मेलन 5 से 8 दिसंबर 2020 में उत्‍तर प्रदेश में आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी के लिए एक आधार तय करेगा।

Related posts

राज्यसभा सीट पर कुमार विश्वास के समर्थकों ने किया आधे आप कार्यलय कब्जा किया

Rani Naqvi

कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा

piyush shukla

रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर, हादसे में कई घायल

Trinath Mishra