featured बिज़नेस

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI करने जा रहा नीलामी, आप भी खरीदें अच्छी  प्रॉपर्टी सस्ते में

sbi देश का सबसे बड़ा बैंक SBI करने जा रहा नीलामी, आप भी खरीदें अच्छी  प्रॉपर्टी सस्ते में

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 5 नवंबर 2019, से मेगा ई-ऑक्शन करने जा रहा है, जिसमें देशभर के कई शहरों की शानदार प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी। तो अगर आप घर, दुकान या कोई कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। SBI के साथ मिलकर आप तय कीमत पर बिल्कुल दुरुस्त प्रोपर्टी खरीद सकेंगे। इसके साथ ही इन प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आपको एसबीआई से ही लोन मिल जाएगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

बता दें कि SBI की इस मेगा ई-नीलामी में रजिस्टर करने का आज आखिरी मौका है। रजिस्टर करने का प्रोसेस काफी आसान है। बेहद कम डिटेल देकर आप नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। यह डिटेल पहचान और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ली जाती है। एक बोली लगाने वाले के रूप में खुद को रजिस्टर कराने के लिए कुछ चरण में प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

SBI अपने ई-नीलामी में उन आवासीय और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा, जो डिफॉल्टर्स की हैं। यानी ये डिफॉल्टर्स बैंक का लोन नहीं चुका पाए। इसलिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपनी बकाया राशि वसूलना चाहता है. प्रॉपर्टी की नीलामी से मिली रकम से एसबीआई अपने लोन अमाउंट को पूरा करेगा।

यहां फोन कर ले सकते हैं मदद

अगर आप SBI की इस ई-नीलामी या ई-ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं तो रजिस्टर कराने के बाद और ज्यादा जानकारी के लिए आप +91-79-61200554/ 587/ 594/ 598/ 559 फोन नंबर या 09265562821, 09265562818, 09374519754 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी support@auctiontiger.net पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

अब “काम बोलता है” नहीं बल्कि ये होगा समाजवादी पार्टी का स्लोगन

shipra saxena

अखिलेश यादव का शायराना अंदाज, ऑक्‍सीजन की कमी पर कसा तंज

Shailendra Singh

सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar