Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी

हिन्दू समाज पार्टी में शामिल होने के लिये आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

hindu samaj party हिन्दू समाज पार्टी में शामिल होने के लिये आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

सूरत। कमलेश तिवारी हत्याकांड के एक प्रमुख संदिग्ध सूरत निवासी अशफाक शेख ने कथित तौर पर अपने सहयोगी को बाद में आधार कार्ड बनाने के लिए मजबूर कर दिया, ताकि वह मारे गए नेता के हिंदू समाज पार्टी (HSP) में शामिल हो सके।

18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके में एचएसपी का नेतृत्व करने वाले तिवारी (45) की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। वह पहले हिंदू महासभा के एक धड़े से जुड़े थे।

शेख और एक अन्य संदिग्ध मोइनुद्दीन, जो हत्या पर थे, हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए। शेख ने कथित तौर पर अपने सहयोगी रोहित सोलंकी के फोटो को बाद के आधार कार्ड में अपने स्वयं के साथ बदल दिया। उसने आधार कार्ड पर जन्मतिथि भी बदल दी।

सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा कि हत्या में उनके नाम का खुलासा होने से पहले शेख के कृत्यों के बारे में उन्हें कोई पता नहीं था। मैंने एक फार्मा कंपनी के लिए एक एमआर के रूप में काम किया और अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड को जाली बनाया।

Related posts

यूपी फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड से जया को हटाया गया

shipra saxena

DMRC के आदेश पर काम पर लौटे 14,000 कर्मचारी, 27 मई से हो सकती है मेट्रो की सेवाएं शुरू

Rani Naqvi

ममता ने नीति आयोग को बताया निरर्थक, बैठक में पहुंचने से इंकार

bharatkhabar