featured देश

इंद्राणी मुखर्जी का दावा, पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को दिए विदेशों में 50 लाख डॉलर

indrani mukharji इंद्राणी मुखर्जी का दावा, पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को दिए विदेशों में 50 लाख डॉलर

नई दिल्ली। इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए। विदेशों में सिंगापुर, मॉरिशस, बरमूडा, इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।

बता दें कि सीबीआई ने यह भी कहा कि उसने इस संबंध में विदेशों को न्यायिक सहयोग के लिए पत्र लिखा है, जिसका इंतजार है। जांच एजेंसी ने चार कंपनियों और आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज को असली बताकर हस्ताक्षर करना) आदि धाराएं लगाई गई हैं।

वहीं इंद्राणी मुखर्जी इस मामले में सरकारी गवाह बन चुकी है। वह अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई में जेल में है। इंद्राणी ने सीबीआई को दिए बयान में कहा कि वह घूस की रकम पर चर्चा के लिए मार्च-अप्रैल 2007 में पी. चिदंबरम से मिली थी। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया प्रा. लि. को मिले 403.07 करोड़ रुपये विदेश निवेश की जांच के लिए मई 2007 में केस दर्ज किया था।

Related posts

क्या सच में होगा उत्‍तर प्रदेश का विभाजन, इसमें किसका फायदा?

Shailendra Singh

येरूशलम पर भारत ने स्पष्ट किया रुख, कहा-हमारा रुख कोई तीसरा देश नहीं करेगा तय

Breaking News

पीएम ने जोधपुर में कोणार्क युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

mahesh yadav