Breaking News देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

घरेलू ड्रोन विनिर्माण के लिये DGCA ने मानवरहित विमान निर्माण की मंजूरी दी

drone camera घरेलू ड्रोन विनिर्माण के लिये DGCA ने मानवरहित विमान निर्माण की मंजूरी दी

नई दिल्ली। घरेलू ड्रोन विनिर्माण के लिए भारत के नागरिक उड्डयन नियामक DGCA ने कंपनियों को मानवरहित विमान प्रणाली (UAS) के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है।
आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि नियामक ने 5 कंपनियों को ड्रोन निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति दी है जो पहले की गई प्रस्तुतियों के आधार पर की गई थी।
बाजार पर नजर रखने वालों ने आईएएनएस को बताया कि स्काईलार्क ड्रोन और आइडियाफॉगर जैसी कंपनियों को विनिर्माण परिचालन शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है। कुमार ने कहा कि घरेलू ड्रोन निर्माताओं ने अपने उत्पादों के साथ हमसे संपर्क किया है।
हमारे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इनका परीक्षण किया जाता है। हम इन उत्पादों के सुरक्षा पहलू से चिंतित हैं। कुमार के अनुसार, इस कदम से आयात निर्भरता को कम करने और नवजात घरेलू उद्योग को आवश्यक धक्का देने की उम्मीद है।

Related posts

हरियाणा में एक महिला के घर रुका था अमृतपाल, अलर्ट पर पुलिस

Rahul

भाजपा ने खो दिया अपना कट्टर समर्थकः शिवसेना

kumari ashu

हफ्तेभर में आप्रवासी भारतीयों के मताधिकार पर फैसला करे केंद्र सरकार

Srishti vishwakarma