featured देश

मोहन भागवत हिंदू नाम देकर भारत में हमारे इतिहास को मिटा नहीं सकते: ओवैसी

aimim मोहन भागवत हिंदू नाम देकर भारत में हमारे इतिहास को मिटा नहीं सकते: ओवैसी

नई दिल्ली। देश में मुसलमानों के खुश रहने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कटाक्ष करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संविधान ने निर्धारित किया है न कि ”बहुमत की व्यापकता ने।

बता दें कि ओवैसी ने शनिवार (12 अक्टूबर) को भागवत के भाषण का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ”वह (मुस्लिम) खुश हैं कि नहीं इसकी माप संविधान है, न कि बहुमत की विशालता।” उन्होंने कहा, ”इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि भागवत हमें विदेशी मुसलमानों से जोड़ने की कितनी कोशिश करते हैं, लेकिन इससे मेरी भारतीयता कम नहीं होगी।

 वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भागवत हिंदू नाम देकर भारत में हमारे इतिहास को मिटा नहीं सकते हैं। यह काम नहीं करेगा। भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है, न ही कभी बनेगा, इंशाअल्ला।” गौरतलब है कि भागवत ने कहा था कि देश में मुस्लिम खुश हैं।

Related posts

अंकिता लोखंडे ने पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट, जानें अंकिता ने क्या लिखा

Samar Khan

आईएएस के खिलाफ ‘आप’ का विरोध मार्च, संसद मार्ग पर धारा 144 लागू

mohini kushwaha

SWEDEN में क़ुरान जलाने पर सऊदी अरब भड़का, जानबूझकर हो रही है बेअदबी ?

Rahul