featured देश

एसपीजी सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए ये है मोदी सरकार का नया संदेश

security एसपीजी सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए ये है मोदी सरकार का नया संदेश

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक अगर एसपीजी सुरक्षा पाने वाले अपने विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं तो उनकी यात्रा को रद्द भी किया जा सकता है। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है।

बता दें कि माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से यह बदलाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हाल के दिनों में कोलंबिया यात्रा करने की खबर आने के बाद की गई है। केंद्र की ओर से दिए गए नए दिशा-निर्देश में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। एसपीजी के सुरक्षाकर्मी हमेशा यह विशेष सुरक्षा पाने वाले के साथ मौजूद रहते हैं।

माना जा रहा है कि इस दिशा-निर्देश को नहीं माने जाने की सूरत में सुरक्षा के लिहाज से उनकी विदेश यात्रा भी रद्द कर दी जाएगी। हाल ही में राहुल गांधी ने विदेश यात्रा के दौरान विदेश में अपने पहले स्थान तक एसपीजी के साथ गए, लेकिन उसके उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपनी निजी यात्रा बताकर वापस भेज दिया। अगर वे अपनी पसंद के अनुरूप घूमने जाते हैं तो यह उनके खुद के लिए बेहद खतरनाक होता जाएगा।

Related posts

अलविदा 2017- केसरिया रंग में रंगी यूपी की चुनावी समर गाथा

piyush shukla

जमशेदपुर एफसी 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर

Trinath Mishra

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में भगवान शिव की आराधना की, देखें लाइव कवरेज

bharatkhabar