Breaking News देश पंजाब बिज़नेस राज्य

एक अक्टूबर से आपके क्रेडिट कार्ड में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव

debit and credit cards एक अक्टूबर से आपके क्रेडिट कार्ड में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का भुगतान क्रेडिट कार्ड (Credit Card Payment) से करने पर मिलने वाली छूट खत्म होने वाली है। 1 अक्टूबर 2019 से तेल कंपनियों की तरफ से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलने वाली छूट बंद हो रही है. ढाई साल पहले पेट्रोल पंप पर डिजीटल मोड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत का कैशबैक देने की सुविधा शुरू की गई थी।

यह सुविधा नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से शुरू की गई थी. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भेजे गए टेक्सट मैसेज में बताया गया कि क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर मिलने वाला 0.75 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. मैसेज में यह भी लिखा है कि ऐसा पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की सलाह पर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी बैंकों की तरफ से यह सुविधा बंद कर दी गई है, हालांकि अभी एसबीआई ने ही अपने ग्राहकों को इस बारे में मैसेज भेजा है।

Related posts

पंजाब कैबिनेट मंत्री रहने के साथ कॉमेडी शो भी कर सकेंगे सिद्धू!

kumari ashu

आज सीबीआई के सामने होगी आजम खान की पेशी, जानिए वजह

Aditya Mishra

देवरिया के नारी संरक्षण गृह कांड पर सख्त हुए सीएम योगी,सभी जिलों के लिए जारी किए निर्देश

rituraj