Breaking News featured देश

पंपोर में सेना का ऑपरेशन खत्म, ईडीआई बिल्डिंग में छिपे सभी आतंकी ढेर

militrary operation over in Pampore all terorrist were killed पंपोर में सेना का ऑपरेशन खत्म, ईडीआई बिल्डिंग में छिपे सभी आतंकी ढेर

पंपोर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में ईडीआई बिल्डिंग में 55 घंटो से जारी ऑपरेशन खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी मीडिया से बात करते हुए जीओसी फोर्स मेजर जनरल अशोक नरुला ने दी। नरुला ने कहा कि इस ऑपरेशन में सेना ने 2 आतंकवादियों मार गिराया है और उनके पास से 2 हथियार बरामद किए है।

militrary-operation-over-in-pampore-all-terorrist-were-killed

इस ऑपरेशन को मुश्किल बताते हुए अशोक नरुला ने कहा कि ईडीआई बहुत बड़ी इमारत है और हम किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। ऐसी संभावनाएं थी कि बिल्डिंग के अंदर सिविलियंस हो सकते हैं लेकिन सभी लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। ये बहुत दुख की बात है कि दूसरी बार आतंकियों ने इस इमारत पर कब्जा कर हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अपना समय लिया है। ये एक बहुत बड़ी इमारत है जिसमें 60 कमरों के साथ-साथ 60 वॉशरुम भी थे जिससे कि हमें सभी को चेक करने में थोड़ा समय लगा।

इस ऑपरेश के बारे में बात करते हुए मेजर जनरल ने कहा कि कि इस ऑपरेशन की शुरुवात हम लोंगों ने सोमवार सुबह से की और लगातार सर्च अभियान को जारी रखा। इसके साथ ही जनरल ने कहा कि इन आतंकियों का संबंध एलईटी से हो सकता है। बता दें कि आतंकियों ने 7 मंजिला ईडीआई सरकारी इमारत पर हमला किया था जिसके बाद से ये ऑपरेशन लगातार जारी रहा। इसके साथ ही सेना ने आतंकवादियों से निपटने के लिए रॉकेट और भारी स्वचालित बंदूकों का इस्तेमाल कर उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ये आतंकी झेलम नदी जरिए इमारत में घुसे।

Related posts

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

mahesh yadav

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी, अहमदाबाद में तैयार हो रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

Rahul

UP News: झांसी मेडिकल कॉलेज में जल्‍दी शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

Rahul