Breaking News उत्तराखंड देश

उत्तराखंड औद्योगिक शिखर सम्मेलन 27 सितंबर को होगा आयोजित

cm trivendra rawat 1 उत्तराखंड औद्योगिक शिखर सम्मेलन 27 सितंबर को होगा आयोजित

देहरादून। पिछले साल के इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार और उद्यमियों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के 1,24,000 करोड़ रुपये से, 17,246 करोड़ रुपये की 391 परियोजनाएं अब तक ग्राउंडिंग (निष्पादन) स्तर पर पहुंच गई हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा 7 और 8 अक्टूबर, 2018 को देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किए गए समझौता ज्ञापनों पर कड़े कदम उठाए गए।

परियोजनाओं को धरातल पर लाने के प्रयासों की सराहना करते हुए, सीएम ने कहा कि परिचालन बनने के बाद इन परियोजनाओं में लगभग 47,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ मिलकर राज्य सरकार 27 और 28 सितंबर को हरिद्वार में दो दिवसीय Summit उत्तराखंड औद्योगिक शिखर सम्मेलन -2019 ’का आयोजन करेगी। सीएम ने बताया कि पिछले साल के शिखर सम्मेलन के दौरान समझौता ज्ञापन में प्रवेश करने वाले उद्यमियों को हरिद्वार में औद्योगिक शिखर सम्मेलन में भी आमंत्रित किया जाएगा और जमीन पर अधिक परियोजनाएं लाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान, जिन उद्यमियों ने अपनी परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में, भविष्य के विनिर्माण पर एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी तरह टिकाऊ पैकेजिंग और अपशिष्ट प्रबंधन, स्मार्ट विनिर्माण और हरित विनिर्माण पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

शिखर सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा और चंडीगढ़ के 45 प्रदर्शक भाग लेंगे।

Related posts

औषधीय तरीकों से खेती किसानों के लिए लाभकारी

Anuradha Singh

India Corona Case Update: देश में मिले 1,675 नए कोरोना केस, 31 मरीजों की मौत

Rahul

भूलकर भी ना करें ये काम, वरना 30 की उम्र में ही हो सकती हैं ‘बांझ’

rituraj