Breaking News उत्तराखंड

कुपोषण मुक्ति अभियान की सीएम त्रिवेंद्र रावत कर रहे तारीफ, गोद ली गई कुपोषित बच्ची से मिले

cm meets kuposhit baby कुपोषण मुक्ति अभियान की सीएम त्रिवेंद्र रावत कर रहे तारीफ, गोद ली गई कुपोषित बच्ची से मिले

देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत गोद ली गई बच्ची योगिता के अजबपुर कला स्थित घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने योगिता के माता-पिता से उनके पोषण, खानपान और दिनचर्या की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उसके वजन व कुपोषण से मुक्ति के लिए कितना वजन होना चाहिए इसकी जानकारी ली और उन्हें पोषण युक्त आहार दिया। अभी योगिता की वजन 8 किग्रा 500 ग्राम है। 3 माह में योगिता का वजन यदि 9 किग्रा 600 ग्राम हो जाता है, तो वह कुपोषण मुक्त हो जायेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड को कुपोषण से मुक्त करने के लिए पोषण अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बच्चों को गोद लिया है। अभी तक 94 अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। राज्य सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को उत्तम ‘ऊर्जा’ आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जन जागरूकता व समाज के सहयोग से उत्तराखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जायेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

Related posts

लखनऊ: जनवादी पार्टी की यात्रा का स्वागत करेगी सपा, तैयारियां परखीं

Aditya Mishra

अल्मोड़ा में सीजन की पहली बर्फ़बारी शुरू, लोग ले रहे हैं आनंद

Neetu Rajbhar

EVM छेड़खानी मामलाः हाईकोर्ट ने दिया ईवीएम सीज करने का आदेश

kumari ashu