Breaking News दुनिया देश पंजाब

पाकिस्तान सरकार अब सिख बिटिया को देगी मुफ्त कानूनी मदद

pak me sikh dharm parivartan पाकिस्तान सरकार अब सिख बिटिया को देगी मुफ्त कानूनी मदद

अमृतसर। पाक के ननकाना साहिब में सिख ग्रंथी की बेटी का धर्म परिवर्तन करवा निकाह करवाने के मामले में अब पाक सरकार सख्त रुख अख्तियार कर रही है और चर्चा है कि सरकार उसे मुफ्त कानूनी मदद देने को तैयार है। गौरतलब है कि सिख समुदाय में इस घटना के बाद से रोष पनप रहा था और वो कुछ करने को उतारू होने की दशा में जा रहे थे। इसे देखते हुए लाहौर बार एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को मुफ्त कानूनी मदद देने का एलान किया है।

बता दें कि लाहौर बार एसोसिएशन के सदस्य और भगत सिंह मैमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट इम्तियाज राशिद कुरैशी ने पाक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मस्तान सिंह से मिलकर अश्वासन दिलाया कि जबरन निकाह करना कानूनन जुर्म है और वो उन्हें नि:शुल्क कानूनी मदद देने को तैयार हैं।

Related posts

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा था पत्र

Rahul

भारतीय रेलवे एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएगी

bharatkhabar

जलवायु परिवर्तन के लिए भारत जिम्‍मेदार नहीं- प्रकाश जावड़ेकर

Shagun Kochhar