Breaking News featured देश यूपी

दीवाली से पहले पीएम मोदी आगरा में लॉन्च करेंगे गरीब आवास योजना

PM Modi will launch poor housing scheme in Agra before Diwali दीवाली से पहले पीएम मोदी आगरा में लॉन्च करेंगे गरीब आवास योजना

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मीं काफी बढ़ गई है और सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरो को लुभाने के लिए जगह-जगह अपनी रैली का आयोजन कर रही हैं। हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा कर लोगों का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में गरीब आवास योजना का शुभारंभ कर आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेंगे। खबर के अनुसार प्रधानमंत्री 25 या 26 अक्टूबर को आगरा का दौरा कर रैली को संबोधित भी कर सकतें हैं।

pm-modi-will-launch-poor-housing-scheme-in-agra-before-diwali

मीडिया से बातचीत करते हुए आगरा के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले आगरा में गरीब आवास योजना की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी आगरा में फ्लाई ओवर और सिक्स लेन का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री की इस गरीब आवास योजना के तहत बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे। लेकिन अभी तक किसी भी एक तारीख पर निर्णय नहीं लिया गया है सूचना मिलते ही तारीख की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया से कुछ समय पहले महिलाओं के लिए उज्जवला योजान की शुरुआत की थी जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की महिलाओं को 25.44 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना को शुरु करने को 2017 के उत्तर प्रदेश चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। आम चुनाव 2014 में भाजपा ने पीएम मोदी को स्टार प्रचारक के तौर पर पेश किया था जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था तो वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि भाजपा इस बार भी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बतौर स्टार कैंपेनर की तरह आगे ला सकती है।

Related posts

IPL 2023: आज से आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन की शुरुआत. ओपनिंग सेरमनी में कई सितारे करेंगे परफॉर्म

Rahul

Gold – Silver Price: सोने-चांदी में गिरावट जारी, सोना 51 तो चांदी 60 हजार आई नीचे

Rahul

सीएम योगी ने की कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक, कोरोना नियमों का पालन कराने के दिए निर्देश, कहा- कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं

Saurabh