featured यूपी

सीएम योगी ने की कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक, कोरोना नियमों का पालन कराने के दिए निर्देश, कहा- कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं

D222 सीएम योगी ने की कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक, कोरोना नियमों का पालन कराने के दिए निर्देश, कहा- कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में प्रेदश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों का समय से टीकाकरण किया जाए।

कोरोना की स्थिति पर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में प्रेदश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों का समय से टीकाकरण किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि राज्य में अब तक 11 करोड़ 50 लाख 22 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

प्रदेश में टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है-सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। 13 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 141 है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत पहुंच गई है।

कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1,74,734 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 08 करोड़ 03 लाख 11 हजार 528 कोविड टेस्ट करवाए जा चुके हैं।

‘डेंगू, डायरिया से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन-फॉगिंग का काम जारी’

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू, डायरिया, कॉलरा जैसी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम भी जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसों के तेल और वनस्पति घी के दामों में अचानक तेजी देखी गयी है। उन्होंने खाद्य तेलों के मूल्यों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त को निर्देशित किया कि वे खाद्य एवं रसद विभाग और कृषि विभाग के साथ समीक्षा करें।

Related posts

UP: कोरोना से युद्ध स्‍तर पर लड़ाई, चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने जारी किए 100 करोड़  

Shailendra Singh

दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार की विदाई, पटनायक संभालेंगे कार्यभार

Rahul srivastava

UP News: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सियासत तेज, अखिलेश और खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना

Rahul