Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष राज्य

कोलकाता के पूर्व महापौर शामिल होंगे भाजपा में, तृणमूल कांग्रेस से तोड़ेंगे ‘ममता’

mamata banerjee pti कोलकाता के पूर्व महापौर शामिल होंगे भाजपा में, तृणमूल कांग्रेस से तोड़ेंगे ‘ममता’

कोलकाता। कोलकाता के पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस विधायक सोवन चटर्जी के इस सप्ताह के अंत तक नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल होने की संभावना है। चटर्जी के निजी जीवन में परेशानियों के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में उनसे तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

सूत्रों के अनुसार, चटर्जी पिछले कुछ महीनों से भाजपा के संपर्क में थे। वह पिछले महीने नयी दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिले थे और तब से ही उनके भगवा पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह आज या इस सप्ताह के अंत तक भाजपा में शामिल हो सकते हैं।’’

लोकसभा चुनाव में हैरानी भरे नतीजों के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी ने चटर्जी को मनाने की कोशिशें की लेकिन परिणाम सिफर रहा। चटर्जी को उनके संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से टीएमसी के छह और कांग्रेस तथा माकपा के एक-एक विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा ने राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पैठ बना ली है। टीएमसी भाजपा से महज चार सीटें ही अधिक जीत पायी।

Related posts

एनकाउंटर से लेकर समाजवादी रैली तक लालू के बेबाक बोल

piyush shukla

ऐसा टूटा है नेहा कक्कड़ का दिल, दौबारा नहीं करना चाहती मोहब्बत

Rani Naqvi

200 सालों के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कि बड़े इमामबाड़े में नहीं होगा जुमे की नमाज

Rani Naqvi