Breaking News featured देश राज्य वायरल

कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा हो जो सभी का करे सम्मान: अभिषेक मनु सिंघवी

abhishek manu sindhavi कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा हो जो सभी का करे सम्मान: अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जारी घमासान अब थमने का नाम नहीं ले रही है और इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ ने अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष ऐसा हो जो सभी को जोड़ के रखे। उन्होंने नए अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी के भीतर चुनाव की प्रक्रिया अपनाने पर जोर देते हुए यह भी कहा कि इस चयन में अब जरा भी देर नहीं होनी चाहिए।

सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, “शनिवार को सहमति स्थापित करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष का चयन होना चाहिए। जरा सी देरी भी अब विकल्प नहीं है।” दरअसल, पार्टी के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट को खत्म करने की कोशिश करते हए कांग्रेस ने 10 अगस्त को पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गत 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी की ओर से इस्तीफे की पेशकश के बाद से सीडब्ल्यूसी की अगली बैठक और अगले अध्यक्ष को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं।

शशि थरूर और पार्टी के कई नेता यह खुलकर कह चुके हैं कि यह असमंजस की स्थिति खत्म होनी चाहिए और नए अध्यक्ष को लेकर जल्द फैसला होना चाहिए। पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा भी हुई।

Related posts

बिना वैक्सीन लगवाएं अगर घर से बाहर निकले तो खैर नहीं, पुलिस ने किया ऐलान

Shailendra Singh

CISF के 2 जवानों की आपसी गोलीबारी में मौत

shipra saxena

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी (LK Advani Blog) के ब्लॉग पर मोदी ने दिया ये जवाब, सभी हैरान

bharatkhabar