featured यूपी

बिना वैक्सीन लगवाएं अगर घर से बाहर निकले तो खैर नहीं, पुलिस ने किया ऐलान

IMG 20210605 WA0003 बिना वैक्सीन लगवाएं अगर घर से बाहर निकले तो खैर नहीं, पुलिस ने किया ऐलान

बुलंदशहरः कोरोना की जंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वैक्सीनेशन को लेकर सभी जिलों में सख्त निर्देश है कि सभी जगहों पर वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करवाया जाए। जिसके चलते सभी जिलों में वैक्सीन को लेकर काफी जागरुकता देखने को मिल रही है।
इसी कड़ी में बुलंदशहर पुलिस ने ऐलान कर दिया है कि 45 साल से अधिक उम्र वाले वही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। उन लोगों को सार्वजनिक जगहों और अपने व्यवसाय पर बैठने से मनाही है। पुलिस ने शहर में लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान किया है।
बीते शुक्रवार को सीओ खुर्जा सुरेश कुमार के साथ पुलिस टीम बाजार गई और वहां लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन न लगवाने लोग अब सार्वजनिक जगहों पर काम नहीं कर पायेंगे। इसमें ऑटोरिक्शा चालक, दुकानदार और व्यापारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद बगैर वैक्सीन लगवाएं कोई भी 45 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल पायेगा।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का सभी उच्च न्यायालयों को आदेश,पॉक्सों एक्ट के मामलों की सुनवाई में लाए तेजी

lucknow bureua

मेरठ के परीक्षार्थी देंगे कुल सात पेपर की परीक्षाएं, 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 13 जुलाई तक

Rani Naqvi

अब कैश रखने का झंझट हुआ ख़त्म, आज से डिजिटल करेंसी की शुरुआत ,जानें कैसे होगा इस्तेमाल

Rahul