Breaking News दुनिया राज्य

अनुच्छेद 370: ब्रिटेन बोला- शांति बनाए रखें दोनों देश, आपसी सहमति से लें काम

article 370 kashmir अनुच्छेद 370: ब्रिटेन बोला- शांति बनाए रखें दोनों देश, आपसी सहमति से लें काम

एजेंसी, लंदन। ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत सरकार के निर्णय पर अपनी चिंता से उसे अवगत करा दिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की है और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के प्रस्ताव के संबंध में इस सप्ताह की शुरुआत में की गई घोषणा पर भारत के रुख पर स्पष्टीकरण प्राप्त किया।

राब ने कहा,‘‘मेरी नियुक्ति के बाद से मैंने भारतीय विदेश मंत्री से दो बार बात की है और मैंने आज दिन में (बुधवार को) बात की।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने स्थिति पर अपनी कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं और शांति की बात की है लेकिन भारत सरकार के दृष्टिकोण से भी स्थिति को समझा।’’ इससे पहले के बयान में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के एक प्रवक्ता ने कहा था ब्रिटेन स्थिति पर नजदीक से नजर रख रहा है और स्थिति को शांत रखने की मांग का समर्थन करता है। ब्रिटेन की संसद इस मुद्दे पर बंटी हुई है। कश्मीर पर ‘ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप’ के कुछ सदस्यों ने चिंता व्यक्त की तो कुछ ने भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

Related posts

मेघालय में बाढ़ में फंसे 15 खनिकों को बचाने के अभियान में भारतीय नौसेना भी शामिल

Rani Naqvi

सॉन्ग Shona Shona की सक्सैस के बाद एटीट्यूड में आई शहनाज, देखें सिडनाज का एक ओर VIDEO

Hemant Jaiman

हिमालयन सम्मेलन जानें किन-किन राज्यों से आ रहे मेहमान, क्या है खास तैयारियां

bharatkhabar