Breaking News देश बिज़नेस भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी

ram vilash paswan ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। संसद ने आज ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक,2019 को अनुमति प्रदान की। इस विधेयक का उद्देश्य उपभोक्ताओ के विवादो के शीघ्र और प्रभावी रूप से समाधान करने के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना करना है। इस विधेयक को लोकसभा ने 30 जुलाई,2019 को पारित किया था और आज राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। यह विधेयक तीन दशक से भी पुराने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक,1986 का स्थान लेगा।

राज्यसभा में विधेयक पर विचार करने और पारित करने के लिए प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नया विधेयक उपभोक्ताओ के शिकायत निवारण की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। पासवान ने कहा कि नए विधेयक से उपभोक्ताओ की शिकायतो का तेजी से समाधान होगा और इससे देशभर में उपभोक्ताओ अदालतो में बडी संख्या में लंबित मामलो का निपटारा करने में सहायता मिलेगी।

विधेयक में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण(सीसीपीए) की स्थापना करने का प्रस्ताव किया गया है जो उपभोक्ता के अधिकारो का प्रचार,संरक्षण और अधिकारो को एक वर्ग के रूप में लागू करेगा। उपभोक्ता संरक्षण विधेयक,2019 में इसके साथ ही उपभोक्तो के हितो की रक्षा के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान भी किए गए हैं।

Related posts

आयुष्मान भारत को मिली वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में सराहना, मिला पहला मौका

mohini kushwaha

हिट एंड रनः मर्सिडीज कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, मौके से फरार

Rahul srivastava

साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने किया दावा, 2014 के चुनाव में हुई थी evm में गड़बड़ी

Rani Naqvi