Breaking News दुनिया

आज कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान मुहैय्या करायेगा राजनयिक पहुंच

kulbhushan आज कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान मुहैय्या करायेगा राजनयिक पहुंच

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को शुक्रवार तक राजनयिक पहुंच दी जाएगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने दी।

वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रस्ताव का आकलन कर रहा है। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी मौत की सजा पर रोक लगाने के लिए भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

फैसल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यहां भारतीय उच्चायोग को सूचित करने के बाद पाकिस्तान भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव तक भारत की राजनयिक पहुंच के लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देंगे।

Related posts

लॉस वेगास में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी का देखें वीडियो

piyush shukla

आतंकियो का शव अब परिवारवालों को नही मिलेगा

Breaking News

राजीव गांधी के इस एहसान के नीचे दबे थे अटल बिहारी वाजपेयी

Rani Naqvi