Breaking News #Meerut देश भारत खबर विशेष यूपी

गोष्ठी: शहीदों की गौरव गाथा युवाओं के बीच बताने का लिया संकल्प

intach igsi circuit house meerut3 गोष्ठी: शहीदों की गौरव गाथा युवाओं के बीच बताने का लिया संकल्प
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। शहीदों की स्मृति में आयोजित हुई विचार गोष्ठी में लोगों ने खुलकर विचारों का आदान प्रदान किया और शहीदों की गौरव गाथा को युवाओं के बीच ले जाने का विचार रखा। कार्यक्रम इंटेक और IGSI के संयुक्त तत्वाधान में सर्किट हाउस में आयोजित किया गया।

intach igsi circuit house meerut2 गोष्ठी: शहीदों की गौरव गाथा युवाओं के बीच बताने का लिया संकल्प

सबसे पहले कार्यक्रम में शहीदों की तश्वीरों के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से नमन किया गया उसके बाद संचालन करते हुए रिटायर्ड IAS एवं पूर्व कमिश्नर डॉ. आरके भटनागर ने सभा की शुरुआत की। दर्जनों बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं चिंतकों ने शहीदों के बारे में कथाओं के माध्यम से सबको उनके जीवन वृत्त के बारे में बताया।

intach igsi circuit house meerut गोष्ठी: शहीदों की गौरव गाथा युवाओं के बीच बताने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में मौजूद कवि ईश्वरचंद गंभीर, प्रदीप त्यागी सरावा, चंद्रशेखर मयूर एवं तन्हा ने गीतों के माध्यम से सभा में मौजूद लोगों में उत्साह का संचार किया तो वहीं अध्यक्षता कर रहे पूर्व जज सीपी सिंह ने बड़े ही मार्मिक अंदाज में शहीदों की जीवन गाथा के बारे में बताया।
कार्यक्रम में पूर्व एडीएम डीपी श्रीवास्तव, सरदार मनमाेहन सिंह, एमएस जैन, सीमा त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related posts

पीएम मोदी कल जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त

Shailendra Singh

इन राज्यों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी एडवांस सैलरी और पेंशन, जानिए वजह

Rahul

अपर्णा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मुलायम सिंह यादव

kumari ashu