Breaking News featured छत्तीसगढ़ देश राज्य

तालचेर कोयला क्षेत्र की खदान में फंसे चार मजदूर, सुरक्षित निकालने में जुटे अधिकारी

coal minig kerela तालचेर कोयला क्षेत्र की खदान में फंसे चार मजदूर, सुरक्षित निकालने में जुटे अधिकारी

तालचेर। अनुगुल जिला स्थित तालचेर कोयला क्षेत्र में एक खदान में कोयले का ढेर खिसकने से नौ खनिक घायल हो गए और चार अन्य के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की खदान में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। एमसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि साथी खनिकों और बचावकर्मियों ने नौ खनिकों को खदान से बाहर निकाला और उन्हें तालचेर में कंपनी के अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि चार अन्य खनिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए अनुगुल जिले के तालचेर पहुंचे। इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान में किए गए एक नियंत्रित विस्फोट के बाद भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ।

 

 

Related posts

5वें उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

piyush shukla

केंद्र सरकार ने जारी की राज्यों के लिए गाइडलाइन, आसान भाषा में समझिये

Aditya Mishra

महाराष्ट्र में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, एक की मौत..

Rozy Ali