Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष राज्य

प्रेरणा: डाक बम कृष्णा वर्षों से प्रत्येक रविवार को जल लेकर बैजनाथ धाम जाती हैं

dak bum krishna प्रेरणा: डाक बम कृष्णा वर्षों से प्रत्येक रविवार को जल लेकर बैजनाथ धाम जाती हैं
  • अतीश दीपंकर, भारत खबर

भागलपुर। श्रावण मास में सोमवार पूजा को लेकर रविवार के रात्री से ही कांवरियों का सुल्तानगंज आना शुरु हो गया है। सुलतानगंज के अजगैविनाथ उतरवाहिनी गंगा तट पर मुजफरपुर की रहने वाली कृष्णा बम पहुंच कर उतरवाहिनी गंगा में स्नान कर जलभर कर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। कृष्णा बम बिहार की पहली डाक कांवरिया है जो की बिना अन्न वत किए 16 से 18 घंटा में 105 किलोमिटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैधनाथ धाम पहुंच कर बाबा भोलेनाथ को जलाअपॅण करतीं है।

कृष्णा बम ने आज रविवार को मीडया को बताया कि, भोले नाथ की पुजा – पाठ करने से अतभुत शक्ति प्रदान होती है।बाबा भोलेनाथ की पुजा पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए सभी भक्तो को कहना चाहूंगी कि बाबा भोलेनाथ की पुजा पाठ जरूर करें । इससे सभी कायॅ सफल होंगे।

उन्होंने अपनी साल भर की यात्रा के बारे में बताया कि, भारत सरकार के मंत्रालय के द्वारा निगॅत पाकिस्तान यात्रा पर भी वे गई थीं जहां, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शिवलिंग की पुजा अचॅना की। पाकिस्तान के मंदिरों का इतिहास बताते हुए कृष्णा बम ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की आसु से एक तलाब बन गया है। इस तालाब के जल से ही शिवलिंग की पुजा की जाति है। वहाँ की दर्शन कर वे पुजा पाठ की। उन्होंने कहा कि शिव की जहां- जहां भी मंदिर है। वे वंहा- वंहा हर साल यात्रा कर पुजा पाठ करती हैं।

कैलाशनाथ, बद्रीनाथ में भी  शिव की पुजा अराधना वे की हैं। कृष्णा बम ने आज कहा कि, अजगैविनाथ के उतरवाहिनी गंगा में पुजा – पाठ कर बाबा बैधनाथ मंदिर में पुजा – पाठ करने से अदभुत शक्ति प्रदान होती है। इसलिए हर साल सावन मास के प्रत्येक रविवार को अजगैविनाथ के उतरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैधनाथ पहुंच कर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करती है।

  • कैमरामैन: शयामा नंद सिह/ संतोष कुमार

Related posts

CBSE पेपर लीक मामला: 60 लोगों से हुई पूछताछ, 10 व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन भी शामिल

Rani Naqvi

मानव श्रृंखला का सफल समापन कराने पर एसएसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई

Trinath Mishra

अल्मोड़ाः स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीण’ के आंकलन हेतु ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामण’ का शुभारम्भ हुआ

mahesh yadav