यूपी

सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी

Mukhtar Ansari सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मुख्तार अंसारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कौमी एकता दल (कौएद) का समाजवादी पार्टी में विलय के बाद शनिवार को कौएद के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इसके बाद तय हो गया कि मुख्तार अंसारी सपा के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लडेंगे। विलय के बाद पहली बार मुलायम सिंह और शिवपाल के साथ मुख्तार अंसारी के भाई तथा पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मुलाकात की।

Mukhtar Ansari

इसके बाद अफजाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिस हिसाब से टिकट का बंटवारा करेगी, उसी अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के मौजूदा विधायक और उनके भाई मुख्तार अंसारी सपा के ही चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव गाजीपुर का दौरा करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। दो दिन पूर्व ही शिवपाल ने कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की थी।

Related posts

ईद-उल-अजहा: लखनऊ के ईदगाह में हुई बैठक, अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन

Shailendra Singh

सपा में घमासान पर बोले गुलाम नबी आजाद

kumari ashu

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अखलाक केस की सुनवाई, सालों बाद लिया गया निर्णय

Aditya Mishra