featured Breaking News देश

पेलेट लगने से बच्चे की मौत के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू

Curfew पेलेट लगने से बच्चे की मौत के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू

श्रीनगर। सुरक्षा बलों की गोलीबारी में पेलेट लगने से घायल हुए 13 वर्षीय एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। उसके अंतिम संस्कार के दौरान झड़प के बाद श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। पेलेट से घायल हुए श्रीनगर के सईदपुर इलाके के जुनैद अहमद भट्ट को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

curfew

ईदगाह इलाके में भट्ट के शव को उठाए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष हुआ। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोलों का प्रयोग किया। श्रीनगर के अन्य इलाकों में भी तनाव की स्थिति होते ही प्रशासन ने श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया।

श्रीनगर में एक बार फिर तनाव का माहौल हो गया है, जहां पिछले एक सप्ताह के दौरान स्थिति लगभग सामान्य हो गई थी। सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी’ के महासचिव निजामुद्दीन भट्ट ने बच्चे की मौत की जांच की मांग की है। भट्ट ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जब बच्चे पर पेलेट गन चलाई, तब वह किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं था।

आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में तनाव और हिंसा जारी है। अलगावादी नेता बच्चों को सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने को कहते हैं और जवाब में गोलीबारी की जाती है। पिछले 92 दिनों में 91 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Related posts

लंबे अरसे के बाद बन रहा है करवा चौथ पर महासंयोग, सुहागनें ऐसे रखें पति की दीर्घायु के लिए व्रत

mahesh yadav

115 लोगों को मौत के घाट उतराने वाली किम-हुई ने किया बड़ा खुलासा

Breaking News

उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने पेश किया 57400.32 करोड़ रुपए का बजट, गैणसैंण को बड़ी सौगात

Saurabh