Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

अब वकीलों के घर पर छापेमारी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह के घर CBI रेड

indira jaisingh adv sc अब वकीलों के घर पर छापेमारी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह के घर CBI रेड

नई दिल्ली। सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है और भ्रष्टाचार का हवाला देकर गिरफ्तारी व अन्य कार्रवाई भी कर रही है इसी क्रम में गृहमंत्रालय की ओर शिकायत दर्ज कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह के घर विदेशी फंड मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है। इसके अलावा सीबीआई ने दिल्ली और मुंबई में लॉयर्स कलेक्टिव ऑफिस के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

CBI का कहना है कि इंदिरा जयसिंह के साथ आनंद ग्रोवर नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। सीबीआई के अनुसार शिकायत थी कि नियम कानून को धता बताते हुए इन लोगों ने विदेशों से चंदा हासिल किया था। इस बात की पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग और किन किन देशों से चंदा हासिल किये थे।

देश भर में भ्रष्टाचार की कार्रवाई करने के एवज में सीबीआई ने 100 जगहों पर छापेमारी की थी। बता दें कि बुधवार को यूपी में अवैध खनन मामले में सीबीआई ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी के साथ कई आईएएस अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी। बुलंदशहर के डीएम के यहां से करीब 47 लाख रुपए की बरामदगी हुई जिससे गिनने के लिए मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा।

Related posts

गौरी हत्याकांड: आरोपियों की सूचना देने पर 10 लाख का इनाम

Pradeep sharma

भारतीय जनता पार्टी आज मनाएगी अपना स्थापना दिवस

Aditya Mishra

रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के बेटे अंशुल अंबानी ने संभाली जिम्मेदारी

Rani Naqvi