दुनिया Breaking News

शेख हसीना ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया

Sheikh Hasina शेख हसीना ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान से तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान दोनों से आग्रह करती हूं कि वे संयम बरतें ताकि तनाव और नहीं बढ़े। हम लोग चाहते हैं कि दक्षिण एशिया के लोगों को कष्ट नहीं झेलना पड़े।”

sheikh-hasina

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी देश की 10वीं संसद के 12वें सत्र में अपने 32 मिनट के समापन भाषण में कीं। हसीना ने कहा कि उनकी सरकार ने दक्षिण एशिया में हमेशा शांति चाही है। डेली स्टार ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है, “हम लोग इस क्षेत्र में कभी भी टकराव और तनाव पैदा होते देखना नहीं चाहते। यदि इस तरह का टकराव पैदा होता है तो उससे बांग्लादेश भी प्रभावित होगा।”

जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में गत 18 सितंबर को भारतीय सेना के शिविर पर हुए हमले के बाद से ही तनाव है। उस हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। भारत ने उस हमले के लिए पाकिस्तान से आए आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं।

भारत, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने पिछले हफ्ते नवंबर में होने वाले दक्षेस सम्मेलन से खुद को अलग कर लिया जिसके परिणाम स्वरूप वह सम्मेलन रद्द करना पड़ा।

Related posts

भाई दूज पर चित्रगुप्त की पूजा, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

Samar Khan

तोगड़िया की सत्ता पर लटकी तलवार, कार्यकारी अध्यक्ष के पद से देना होगा इस्तीफा

lucknow bureua

स्‍टेशनरी और किताबों का धंधा, कोरोनाकाल में पड़ा ठंडा

sushil kumar