Breaking News featured देश राज्य

भाजपा सीएम ने की शिवसेना प्रमुख की तारीफ, बोले बाघ-शेर एक मंच पर आ चुके हैं

maharashtra cm shivsena भाजपा सीएम ने की शिवसेना प्रमुख की तारीफ, बोले बाघ-शेर एक मंच पर आ चुके हैं

मुंबई। शिवसेना के स्थापना दिवस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को अपना ‘बड़ा भाई’ बताते हुए कहा कि अब शेर और बाघ एक साथ आ गए हैं। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। आपको बता दें कि पिछले 53 साल इतिहास में यह पहला मौका है जब शिवसेना ने अपने स्थापना दिवस समारोह में किसी गैर शिव सैनिक नेता को आमंत्रित किया हो।

फडणवीस शिवसेना से इतर किसी अन्य पार्टी से ताल्लुक रखने वाले राज्य के ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जो शिवसेना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। फडणवीस इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही हर कोई यह लिख रहा था कि मुझे इस कार्यक्रम के लिए क्यों आमंत्रित किया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं यहां बालासाहब ठाकरे का आशीर्वाद लेने, उद्धव जी का प्यार पाने तथा शिवसैनिकों की ऊर्जा लेने आया हूं। हम इस राज्य तथा देश के सबसे पुराने सहयोगी हैं और रहेंगे भी।’

शिवसेना प्रमुख को अपना ‘बड़ा भाई’ बताते हुए फडणवीस ने कहा, ‘यदि दो भाई एक घर में रहते हैं तो उनमें असहमति भी होती है। दोनों दलों के सदस्य इन असहमतियों को खत्म करना चाहते हैं और हमने साथ आकर इन असहमतियों को खत्म किया। भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ मतभेद थे लेकिन अब इसे भुलाया जा चुका है। अब बाघ और शेर साथ आ चुके हैं।  हर कोई जानता है कि जब शेर और बाघ एक साथ आते हैं तो जंगल में क्या होता है। किसी को यह बताने की जरूरत नहीं होती है कि कौन राज करेगा, वे साथ में राज करते हैं।’

Related posts

जीतनराम मांझी ने लालू को दिया सबसे बड़ा झटका , अब क्या करेगा महागठबंधन..

Rozy Ali

3 दिन बाद अल्मोड़ा से वापस लौटे दीपिका और रणवीर, बॉलीवुड स्टार्स को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

Saurabh

LIVE: कोरोना पर पीएम मोदी का बड़ा एलान, भारत में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा

Rani Naqvi