दुनिया

यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

worlds heaviset man in pakistan यह है पाकिस्तान का सबसे वजनी व्यक्ति, सेना करवा रही इसका इलाज

एजेंसी, लाहौर। पाकिस्तान के नूरुल हसन यहां के सबसे वजनी व्यक्तिसों में शुमार हैं उनका इलाज यहां की सेना करा रही है। नूर हसन का वजन 330 किलो है, सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 55 साल के नूरुल हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे चल-फिर भी नहीं पाते हैं। अब सेना ने उन्हें पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले से 400 किमी दूर लाहौर के सेना अस्पताल में पहुंचाया है। खास बाद यह रही कि नूर हसन को उनके घर से मुख्य दरवाजे बाहर निकालना संभव नहीं हुआ तो दीवार तोड़नी पड़ी। सोशल मीडिया पर मदद की गुहार के बाद पाक सेना ने हसन को अस्पताल ले जाने और इलाज करवाने का जिम्मा उठाया था। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हसन के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जाने के आदेश दिए थे।

Related posts

2012 में तालिबान की गोली खाने वाली मलाला 6 साल बाद पहुंची पाकिस्तान

Rani Naqvi

नौसेना प्रमुख रविवार को रूस दौरे के लिए रवाना हुए,आज सेंट पीटर्सबर्ग से आधिकारिक यात्रा की करेंगे शुरूआत

mahesh yadav

लेखक जोखा अल्हार्थी को ‘सेलेस्टियल बॉडिज़’ के लिए मिला बुकर प्राइज़

bharatkhabar