Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

रोजगार बढ़ाने को लेकर सचिवों से बैठक कर रहे मोदी, बेरोजगारी पर होगी चर्चा

employement रोजगार बढ़ाने को लेकर सचिवों से बैठक कर रहे मोदी, बेरोजगारी पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। बेरोजगारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी चिंतित हैं और देश में बढ़ती समस्या पर सचिवों के साथ बैठक कर नई विधियों की जानकारी भी ले रहे हैं इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रथम बजट से पहले वित्त और अन्य मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए सरकार के 100 दिन के एजेंडा को अंतिम रूप देने पर जोर रहा।
माना जा रहा है कि बैठक में किसानों की आय दोगुना करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सबको पेयजल, सबको बिजली समेत प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भविष्य की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श हुआ।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में वित्त मंत्रालय के सभी पांच सचिवों के अलावा कुछ अन्य मंत्रालयों के अधिकारी और नीति आयोग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। समझा जाता है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में कम से कम समय में देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए सरकार के पांच वर्ष के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया गया।

Related posts

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

rituraj

हरदोई: भाजपा ने ब्राह्मणों पर अत्याचार का कोई मौका नहीं छोड़ा

Aditya Mishra

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, दो दिनों से था बुखार, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

Saurabh