धर्म देश मध्यप्रदेश

सेफ भोग प्लेस घोषित होने वाला पहला मंदिर बना #Mahakal_Temple

Mahakaleswar temple ujjain सेफ भोग प्लेस घोषित होने वाला पहला मंदिर बना #Mahakal_Temple

उज्जैन। पहली बार ऐसा हुआ है जब श्री महाकालेश्वर मंदिर को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सेफ भोग प्लेस घोषित किया है। अब यहां मिलने वाले लड्डू प्रसाद और अन्न क्षेत्र में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता प्रमाणित हो गई है।
अब लड्डू प्रसाद के पैकेट पर विशेष ‘भोग’ टैग भी लग सकेगा। महाकाल मंदिर देश का पहला ज्योतिर्लिंग हैं जिसे यह प्रमाण पत्र दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली में हुए समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंदिर समिति को यह प्रमाण पत्र दिया।

मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि देश के धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोग प्रसाद एवं भोजन मिलें, इसके लिए ‘भोग” टैग देने की शुरुआत की गई। सेफ भोग प्लेस परियोजना में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं निकटतम खाद्य प्रतिष्ठानों को सम्मिलित किया गया है। ये तीनों ही स्थानों का हर छह माह में ऑडिट होगा।

यानी व्यवस्था मानक अनुरूप पाए जाने पर फिर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। भोग सर्टिफिकेट, मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर शशांक मिश्र की अनुपस्थिति में मप्र के सेफ भोग प्लेस नोडल अधिकारी अरविंदकुमार पथरोल ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के हाथों प्राप्त किया।

Related posts

भोपाल गैंगरेप मामले में अब मुख्य सचिव और डीजीपी को हाईकोर्ट का नोटिस

piyush shukla

Pune Hotel Fire: पुणे के मशहूर होटल की चौथी मंजिल में लगी आग

Rahul

हाथरस प्रकरण पर हुआ यह बड़ा खुलासा, प्रशासन हैरान

Aditya Gupta