देश

रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

Suresh prbhu रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नव विकसित गार्ड वैन वाली नई मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नवीन गार्ड वैन में रोशनी, पंखा, चार्जिग प्वाइंट और जैव शौचालय की व्यवस्था है।

suresh-prbhu

रेलवे के अनुसार, ब्रेक वैन की कमियों को दूर करने के लिए नए गार्ड वैन विकसित किए गए हैं, जिसमें रोशनी और पंखा की व्यवस्था है। मंत्री ने कहा, “सुविधाएं सौर उर्जा से संचालित हैं जो गार्ड वैन को पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। हम हमारे पर्यावरण का ख्याल रखते हैं। नव विकसित गार्ड वैन में जीपीआरएस (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) भी है, जो निगरानी प्रणाली में सहायक है।

Related posts

बारिश में भीगते हुए तेजस्वी यादव ने शुरु की साइकिल यात्रा, एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ का दिया नारा

Ankit Tripathi

चीन और भारत में तनाव बरकरार: पेंटागन

bharatkhabar

Income Tax Raids: देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग का एक्शन, 50 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी

Rahul