Breaking News featured बिहार राज्य

जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार की अहम बैठक आज, दिल्ली में पार्टी कोटे से ये बन सकते हैं मंत्री

सवर्णों को आरक्षण दिए जाने की मांग को जदयू ने किया खारिज

एजेंसी, नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथग्रहण समारोह से पहले आज जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास कामराज लेन में होगी। आज होने वाली बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे। बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
नए मंत्रीमंडल के शपथग्रहण से पहले पार्टी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू कोटे से मंत्री पद को लेकर भी चर्चा होगी। बैठक शाम पांच बजे से शुरू होगी। इस बैठक में संगठन को और भी मजबूत करने पर विचार होगा।

पीएम मोदी गुरुवार को लेंगे शपथ
बता दें कि पीएम मोदी कल शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपने मंत्रियों के साथ पद और गोपनियता की शपथ लेंगे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-कौन मंत्री पीएम मोदी के साथ शपथ लेंगे।
बिहार में एनडीए की शानदार सफलता
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य की कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य में बीजेपी 17, जेडीयू 16 और एलजेपी 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। महागठबंधन में आरजेडी, आरएलएसपी, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम खाता भी नहीं खोल पाई जबकि कांग्रेस किशनगंज लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही।
साल 2014 में बेहद कमजोर रहा था जेडीयू का प्रदर्शन
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। बिहार से पार्टी के मात्र 2 सासंद लोकसभा पहुंचे थे। इस चुनाव में आरजेडी को 4 सीटें मिली थी। साल 2014 के चुनाव में बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ी थी।

Related posts

UP News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने सीओ की कार को रौंदा, चालक की मौत, CO गंभीर

Nitin Gupta

Aaj Ka Panchang: जानिए 25 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Rahul

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर अमित शाह का बड़ा बायन, कहा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें

mohini kushwaha