देश #Meerut भारत खबर विशेष यूपी

भाजपा अमित शाह-मोदी की पार्टी है, मशीनों ने बिगाड़ा लोकतंत्र का गणित, देखें क्या बोले मेरठ के चिंतक

bjp interview भाजपा अमित शाह-मोदी की पार्टी है, मशीनों ने बिगाड़ा लोकतंत्र का गणित, देखें क्या बोले मेरठ के चिंतक
  • त्रिनाथ मिश्र, भारत खबर

मेरठ। लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा को मिली बड़ी बहुमत के बाद जहां विरोधी खेमे में मायूसी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी में हर्ष की लहर है लेकिन एक सवाल उठता है कि भाजपा आजकल नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पार्टी बन गई है। इस पर वरिष्ठ चिंतक गुरमीत साहनी का बयान कुछ अलग है। उन्होंने भाजपा को आरएसएस से संचालित होने की बात कही ऐसे में मोदी-शाह की पार्टी होने से इंकार कर दिया। चुनाव परिणामों को भी भाजपा की लहर बताया।

मशीनों के जरिए की गई गड़बड़ी: राम मेहर सिंह

चुनाव परिणाम पर जहां एक ओर पूरा देश खुश है और जनमत को स्वीकार करने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ चिंतक ऐसे हैं जिन्हें यह बहुमत आसानी से गले नहीं उतर रहा है… किसान नेता राम मेहर सिंह ने बताया कि इस बार का चुनाव परिणाम मोदी लहर के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में वोट लेकर आया यह सोचने का विषय जरूर है। मशीनों से धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र के साथ विश्वासघात किया गया है।

अति दलितों को नहीं मिला आरक्षण: रमेश गेहरा

मेरठ के पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं वाल्मीकि नेता रमेश गेहरा ने इस जीत को हालाकि स्वीकार किया लेकिन कुछ सवाल भी खड़ा किया। अति दलित को अलग आरक्षण की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिए यह आवश्यक है कि अति दलितों को आरक्षण दिया जाए। वाल्मीकियों की हालात का जिम्मेदार सरकारों काे बताया और कहा कि निष्पक्षता अब सरकार के नुमाइंदों में कम देखने को मिलती है।

कुल मिलाकर इस देश में अलग-अलग विषयों पर लोगों की राय अलग-अलग है… आने वाले समय में भाजपा को मिली महाविजय की जमीनी हकीकत और आम आदमियों का सम्मान नरेंद्र मोदी की नजरों में कितना है यह तो वक्त बताएगा….

Related posts

किराना व्यापारी के घर से 3 लाख से अधिक का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Trinath Mishra

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब AC बस में भी चलेगा स्टूडेंट पास

mahesh yadav

EC के आदेश के बाद आवास योजना से हटी पीएम मोदी की तस्वीर

shipra saxena