नई दिल्ली। इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग समय-समय कड़े ऐलान कर रहा है जिससे कि किसी भी राजनीतिक पार्टियों को बेजा फायदा उठाने से रोका जा सके। इसी कड़ी में इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की तस्वीरें को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। आयोग का कहना है कि ये तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन है जिसके चलते फिलहाल तस्वीरों को वेबसाइट से हटा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक शिकायत कर्ता के बाद आयोग ने ये कार्यवाई की। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने कहा , पीएम और मंत्रियों की तस्वीर लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इसी वजह से वेबसाइट से तस्वीरों को हटा लिया गया। जहां एक ओर आयोग ने सरकार को वेबसाइट से तस्वीरें हटाने की हिदायत दी है तो वहीं कमशीन ने केंद्र सरकार से साफ तौर पर पूछा है कि जब 4 फरवरी से मॉडल ऑफ कोट कंडक्ट लागू है तो अभी तक इन तस्वीरों को क्यों नहीं हटाया गया?
बता दें कि इस समय 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे है जिसमें उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर शामिल है जिसमें उत्तराखंड , गोवा और पंजाब में चुनाव हो चुके है। वहीं यूपी के दूसरे चरण का मतदान कल हुआ जबकि पांच चरण अभी भी बाकी है और मणिपुर में वोटिंग 4 और 8 मार्च को होनी है।