Breaking News featured देश पंजाब राज्य

नाथूराम गोडसे को साध्वी प्रज्ञा ने बताया देशभक्त, प्रियंका गांधी हुईं हैरान किया ट्वीट

priyanka gandhi 1 नाथूराम गोडसे को साध्वी प्रज्ञा ने बताया देशभक्त, प्रियंका गांधी हुईं हैरान किया ट्वीट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए कोई कुछ भी बोले जा रहा है और चुनाव आयोग लगातार कोई कार्रवाई किए बिनपा ही हर बार छोड़ रहा है। विपक्ष ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान को लेकर उन पर निशाना है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया है. लेकिन बाद में बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से दूरी बना ली है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम!

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नहीं है. बीजेपी के दिग्गजों में अपने रुख जगजाहिर करने की हिम्मत है? वहीं भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य भाजपा को इस पर बयान देना चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसे महिमा मंडित करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है।’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रज्ञा का नाम लिए बिना ट्वीट किया, “राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही हैं?” वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जब एक हिंदू कट्टरपंथी जिसने गांधी जी को गोलियों से भून दिया, अगर वह राष्ट्रवादी के रूप में प्रतिष्ठित किया जा रहा है तो मुझे एक राष्ट्र विरोधी कहे जाने पर गर्व है. ऐसी नेशनलिज्म और देशभक्ति हमारे बस की नहीं।

ये आपको मुबारक। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी कुछ तो बोलो आपकी नेता प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बोला है. गांधी जी के हत्यारे को आप क्या मानते हैं मोदी जी? अगर आप ख़ामोश रहे तो देश समझेगा आप सिर्फ़ चरख़ा चलाने की नौटंकी करते हैं?

Related posts

जाट आरक्षण दूसरा दिनः रविवार की तुलना में दिखे कम लोग

Rahul srivastava

उत्तराखंडःअल्मोड़ा वन प्रभाग की कुर्सी को लेकर दो अधिकारी आमने-सामने

mahesh yadav

देर रात से अल्मोड़ा में हो रही है रिमझिम बारिश, 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा तापमान

Neetu Rajbhar