featured पंजाब

पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव जब्त

Pakistani boat पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव जब्त

गुरदासपुर। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदास के सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी से एक पाकिस्तानी नौका जब्त की है। अधिकारियों के मुताबिक, यह नौका डेरा बाबा नानक सेक्टर से जब्त की गई है। इस बवात जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक पाकिस्तानी नाव पकडी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी। उन्होंने बताया कि यह नाव खाली है, उन्होंने कहा कि पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में जलस्तर बढने से शायद यह नाव बहकर इधर आ गयी। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

pakistani-boat

गौरतलब है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए सेनाएं किसी भी तरह के संदिग्धों पर कड़़ी नजर बनाए हुए हैं, हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया है।

इससे पहले तटरक्षक बल ने दो अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकडा था, उस पर नौ लोग सवार थे।
सूत्रों सक पता चलता है कि पकड़ी गई बोट खली है लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों पे घुसपैठ के लिए इसका इस्तेमाल किया हो।

Related posts

भारत को डराने के लिए चीन के इस हत्थकंडे को देखकर आपका खून खोल जाएगा..

Mamta Gautam

भाजपा के चक्का जाम से बेहाल लोग, दिल्ली सरकार की शराब नीति का कर रहे हैं विरोध

Neetu Rajbhar

अज़रबैजान के राष्ट्रपति का दावा बाकू ने कई काराबाख बस्तियों पर किया नियंत्रण

Samar Khan