featured पंजाब

पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव जब्त

Pakistani boat पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में पाकिस्तानी नाव जब्त

गुरदासपुर। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदास के सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी से एक पाकिस्तानी नौका जब्त की है। अधिकारियों के मुताबिक, यह नौका डेरा बाबा नानक सेक्टर से जब्त की गई है। इस बवात जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक पाकिस्तानी नाव पकडी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी। उन्होंने बताया कि यह नाव खाली है, उन्होंने कहा कि पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में जलस्तर बढने से शायद यह नाव बहकर इधर आ गयी। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

pakistani-boat

गौरतलब है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए सेनाएं किसी भी तरह के संदिग्धों पर कड़़ी नजर बनाए हुए हैं, हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया है।

इससे पहले तटरक्षक बल ने दो अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकडा था, उस पर नौ लोग सवार थे।
सूत्रों सक पता चलता है कि पकड़ी गई बोट खली है लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों पे घुसपैठ के लिए इसका इस्तेमाल किया हो।

Related posts

भारत में छह परमाणु संयंत्र लगाने में मदद करेगा अमेरिका

bharatkhabar

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में आए 2,85,914 नए केस

Neetu Rajbhar

अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जाना होगा दूर, घर पर मिलेगी ‘अमृत’ की सुविधा

Aditya Mishra