दुनिया

श्रीलंका में ईस्टर पर हमलों के बाद 200 मौलानाओं समेत 600 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला

srilanka easter bumb blast श्रीलंका में ईस्टर पर हमलों के बाद 200 मौलानाओं समेत 600 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला

एजेंसी, कोलंबो। गृह मंत्री वाजिरा अभयवर्धने ने कहा कि ये मौलाना वैध रूप से देश में आए थे, लेकिन हमलों के बाद हुई सुरक्षा जांच में पाया गया कि वह वीजा खत्म होने के बावजूद देश में रह रहे थे।
इसके लिये उनपर जुर्माना लगाकर देश से निष्कासित कर दिया गया। अभयवर्धने ने कहा, ‘देश में सुरक्षा की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने वीजा प्रणाली की समीक्षा की और धार्मिक शिक्षकों के लिये वीजा प्रतिबंध को कड़ा करने का निर्णय लिया।’
उन्होंने कहा, ‘निष्कासित किए गए लोगों में 200 मौलाना हैं।’ गौरतलब है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा घायल हो गए थे।
इन हमलों को स्थानीय मौलाना ने अंजाम दिया था, जिसने हमले से पहले पड़ोसी देश भारत का दौरा कर जिहादियों से संपर्क बनाए थे। हमले की जिम्मेदारी एक स्थानीय जिहादी समूह ने ली थी।

Related posts

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, जवाब में मिली खरी-खरी

bharatkhabar

जिस देश को भारत देता है तेल, वहां से बिहार में हो रही तस्करी

Yashodhara Virodai

पाकिस्तान एयरलाइंस की फिर हुई किरकिरी, कनाडा से गायब हुई एयर होस्टेस

Aman Sharma