featured दुनिया

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, जवाब में मिली खरी-खरी

Nawaz Sharif पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, जवाब में मिली खरी-खरी

न्यूयॉर्क। अमेरिका के विदेश सचिव जॉन कैरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मंगलवार को मुलाकात की। नवाज शरीफ ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से अलग-अलग बैठकों के दौरान भारत के साथ पाकिस्तान के मुद्दे सुलझाने में मदद का आग्रह किया।

nawaz-sharif

उधर इस आग्रह के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान पर उसकी सीमा के अंदर पनाह लेने वाले आतंकवादी समूहों से निपटने में कदम उठाने के लिए दबाव डालेगा। वहीं जॉन केरी ने साफ-साफ पाकिस्तानको चेताया है कि आतंकवाद के लिए वह अपनी जमीन के इस्तेमाल पर रोक लगाए। कैरी ने पीएम नवाज शरीफ से कहा कि अपने क्षेत्र को आतंकियों द्वारा सुरक्षित स्थान के रूप में उपयोग करने से रोके।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर शहर में केरी के साथ शरीफ की यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी और इस बातचीत में कश्मीर का प्रमुखता से जिक्र किया गया था।

Related posts

उद्धव ने दोहराई कर्जमाफी की मांग, मोदी बोले टूटने ना दें गरीबों का भरोसा

shipra saxena

सिक्स लेयर सिक्योरिटी में मोदी आज करेंगे बहराइच की जनता को संबोधित

Rani Naqvi

तेजस्वी ने नीतीश को बताया कुर्सी बाबू, तो सुशील का नया नाम रखा खुलासा बाबू

Breaking News