यूपी उत्तराखंड राज्य

CBSE 10th Result 2019: नतीजे देखने के लिए cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर करें क्लिक

cbsc result CBSE 10th Result 2019: नतीजे देखने के लिए cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर करें क्लिक

एजेंसी, नई दिल्ली। CBSE 10th Result 2019: 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं के नतीजे घोष‍ित करने जा रहा है। सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था और अब कल यानी 5 मई को सीबीएसई के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी है, वह cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अपना रोल नंबर, कॉलेज कोड तैयार रखें।
इस साल लगभग 27 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थीं। बीते साल की बात करें तो 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्थान पर रहे थे। द‍िल्ली पब्ल‍िक स्कूल, गुरुग्राम के प्रखर म‍ित्तल, आरपी पब्ल‍िक स्कूल ब‍िजनौर की र‍िमझ‍िम अग्रवाल, स्कॉट‍िश स्कूल, शामली की नंद‍िनी गर्ग और भावन व‍िद्यालय कोच‍िन की श्रीलक्ष्मी ने पहला स्थान हास‍िल क‍िया था। चारों को 500 में से 499 नंबर म‍िले थे। बीते साल सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में 16,85, 000 छात्र शाम‍िल हुए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल का शुभारम्भ किया

Rani Naqvi

चुनाव आयोग ने काटे पौने 2 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम

kumari ashu

करूणानिधि के निधन के बाद डीएमके के नए अध्यक्ष बने एम के स्टालिन

rituraj