Breaking News featured देश यूपी

देखें उत्तर प्रदेश की धरती पर सपा-बसपा की साझा रैली में मायावती ने क्यों छोड़ी कुर्सी?

mayawati mulayam mainpury देखें उत्तर प्रदेश की धरती पर सपा-बसपा की साझा रैली में मायावती ने क्यों छोड़ी कुर्सी?

मैनपुरी। तकरीबन 24 वर्षों बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में एक मंच पर दिखे। मंच पर मायावती पहले पहुंच गईं। तीन कुर्सियों में उन्होंने किनारे की कुर्सी संभाली। जब मुलायम सिंह यादव मंच पर पहुंचे तो मायावती ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने बुजुर्ग पिता को सहारा देते दिखे। योजना मुलायम को बीच की कुर्सी में बिठाने की थी लेकिन मुलायम जिद कर किनारे की कुर्सी में बैठ गए। मुलायम की जगह बदली तो मायावती खुद बीच वाली कुर्सी में बैठ गईं।
कुर्सी की अदला-बदली से पहले मायावती, मुलायम सिंह यादव ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। मंच पर मुलायम सिंह यादव, मायावती, अखिलेश यादव के साथ बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी नजर आए। कुर्सी संभालने के बाद मायावती-अखिलेश यादव मुस्कुराकर बातचीत करते हुए दिखे।

Related posts

पाकिस्तान : इमरान खान के लॉन्ग मार्च में हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली

Rahul

इस तरह का होगा राम मंदिर, नक्शे की तस्वीर की गई जारी

Ravi Kumar

टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाया

Rahul srivastava