वायरल बिज़नेस वीडियो

बैंक के खाते में पैसा जमा करने से पहले IFS कोड मांगते हैं, जानें क्या है यह कोड?

bank बैंक के खाते में पैसा जमा करने से पहले IFS कोड मांगते हैं, जानें क्या है यह कोड?

लोग आपसे पूछते होंगे आपके अकाउंट नंबर के बारे में और आपके IFSC कोड के बारे में। जब भी कोई आपके बैंक अकाउंट में पैसे डलवाता है तो वह आपसे आपके बैंक अकाउंट के साथ साथ आपसे IFSC कोड की भी मांग करता है तब आप सोचते होंगे कि यह IFSC कोड क्या होता है तो आज हम अपने इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बैंकिंग सिस्टम में IFSC कोड क्या होता है और यह कैसे काम करता है? आज हम आपको बताएंगे कि IFSC कोड से क्या फर्क पड़ता है किसी भी बैंक में पैसा डलवाने के लिए? क्यों जरूरी होता है IFSC कोड पैसा ट्रांसफर करने में?

सबसे पहले हम आपको बतला दे कि IFSC का फुल फॉर्म होता है इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड। क्योंकि हर एक बैंक के हर एक ब्रांच की एक आइडेंटिटी कोड होता है, उस से पता लगाया जा सकता है कि वह जो कोड है वह कौन सी बैंक की है और किस ब्रांच का कोड है, और वह बैंक कहां पर स्थित है। जैसे कि स्कूल में बच्चों को रोल नंबर से याद रखा जाता है की किस रोल नंबर का बच्चा स्कूल में कहां होगा इसी तरह किसी BANK का IFSC कोड से पता चल जाता है कि वह कौन से बैंक के ब्रांच का IFSC कोड है और वह ब्रांच कहां स्थित है।

Related posts

अनन्या पाण्ड बोलीं बालीवुड मे हमेशा न्यू कमर्स की तलाश रहती है

bharatkhabar

NESTLE के 60 फीसदी प्रोडक्ट्स हैं अनहेल्दी, खुद कंपनी ने माना !

Rahul

मुजफ्फरनगर महापंचायत में टीवी एंकर का जमकर हुआ विरोध, लोगों ने लगाए ‘गोदी मीडिया हाय-हाय’ के नारे  

Saurabh