बिज़नेस Uncategorized

155 सीसी में यामाहा ने मोटरसाइकिल एमटी 15 को किया लांच

yamaha mt 15 150cc 155 सीसी में यामाहा ने मोटरसाइकिल एमटी 15 को किया लांच

नई दिल्ली। यामाहा मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी नई 155 सीसी मोटरसाइकिल एमटी -15 पेश की। दिल्ली में शोरूम में इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है। यामाहा ने चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ इसमें छह स्पीड ट्रांसमिशन और एबीएस की सुविधा दी है। यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने संवाददाताओं को बताया , ” भारत में मोटरसाइकिल चलाने को लेकर नए रुझान सामने आए हैं , जिसमें स्पीड और नियंत्रण दोनों शामिल हैं।

ऐसे में एमटी -15 का प्रवेश अनिवार्य है। कंपनी 2015 से भारत में एमटी -09 की बिक्री कर रही है। इंडिया यामाहा मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना) रविंदर सिंह ने कहा , ” हम इस साल एमटी श्रृंख्ला के करीब 60,000 मोटरसाइकिल बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि कंपनी बाजार मांग के आधार पर एमटी -03 मॉडल लाने पर भी विचार करेगी।

Related posts

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त

Rahul

‘मार्च 2017 तक जियो के हो जाएंगे 10 करोड़ से अधिक ग्राहक’

Rahul srivastava

कोलकाता बैंक फ्रॉड: ये एटीएम महाघोटाला आपके लिए भी है चेतावनी

Rani Naqvi