Breaking News featured देश राज्य

जो जपे मोदी का नाम और मांगे वोट तो मारें जोरदार तमाचा: Jds MLA

Jds mla shivanand pm narendra modi जो जपे मोदी का नाम और मांगे वोट तो मारें जोरदार तमाचा: Jds MLA

नई दिल्ली। कर्नाटक में जेडीएस के एक विधायक ने चुनाव से पहले ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा होता दिख रहा है. कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के विधायक के एम शिवालिंगे गौड़ा के उस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने लोगों से कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये वोट मांगने वालों को तमाचा जड़ दें।

भाजपा ने इस बयान की निंदा करते हुए दावा किया कि विधायक ने अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री पर पत्थर फेंकने के लिये भी कहा. शिवालिंगे गौड़ा ने अरासिकेरे में अपने विवादित भाषण में कथित रूप से कहा कि मोदी स्विस बैंक में रखा कालाधन वापस लाने में नाकाम रहे और उन्होंने देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया. चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आपने (नरेन्द्र मोदी) कालाधन वापस लाकर हर किसी को 10 से 15 लाख रुपये देने का वादा किया था.”

“जब भी कोई मोदी का जाप करते हुए आपसे वोट मांगने आए, उसे जोरदार तमाचा जड़ दें.”

– विधायक शिवालिंगे गौड़ा

भाजपा के प्रवक्ता और विधायक सुरेश कुमार ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि गौड़ा मोदी के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं. सुरेश ने कहा, “अरासिकेरे के विधायक ने अपने समर्थकों को नरेन्द्र मोदी पर पत्थर फेंकने के लिये कहा. इससे पहले भी कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिये. यह उनकी प्रधानमंत्री के प्रति घृणा को दर्शाता है.”

Related posts

UP: अपर मुख्‍य सचिव सूचना बोले- कोरोना के एक्टिव केस 68 फीसदी घटे     

Shailendra Singh

खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, ऑक्सीजन लेवल गिरने से 2 मरीज़ों की मौत

Rani Naqvi

ED ने कसा शिकंजा कार्ति चिदंबरम के खिलाफ PMLA ने दर्ज किया मामला

Srishti vishwakarma