देश यूपी हेल्थ

आ गया ‘एंग्री यूथ’ का ब्लड एप, अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचेगा रक्त, कालाबाजारी खत्म

Angry Youth organization blood app आ गया ‘एंग्री यूथ’ का ब्लड एप, अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचेगा रक्त, कालाबाजारी खत्म
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। जीवन के लिए सबसे उपयोगी पदार्थ रक्त यानी खून, यदि किसी व्यक्ति को समय पर रक्त न मिले तो उसकी जान जा सकती है। समाज में इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए एंग्री यूथ ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट ने एप की शुरुआत की है। जब भी आपको जरूरत हो तो अपने मोबाइल फोन पर इस एप को डाउनलोड करें और इसमें रजिस्टर्ड रक्तदाताओं की लिस्ट में से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

Angry Youth organization blood app2 आ गया ‘एंग्री यूथ’ का ब्लड एप, अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचेगा रक्त, कालाबाजारी खत्म
कार्यक्रम के दौरान जीतू नागपाल, शैँकी वर्मा को सम्मानित करते व्यापारी नेता दीपक राज शर्मा एवं शुभम गुप्ता। PIC: BharatKhabar

इस एप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति तक सीधे रक्त पहुंच सकेगा और रक्त की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा भी कसने में मदद मिलेगी।

-शुभम गुप्ता, अध्यक्ष- एंग्री यूथ आर्गेनाइजेशन ट्रस्ट

कार्यक्रम कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने एप का उद्धाटन किया। इसके बाद उन्होंने समाजसेवा करने वाली दर्जन भर से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।

Angry Youth organization blood app3 आ गया ‘एंग्री यूथ’ का ब्लड एप, अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचेगा रक्त, कालाबाजारी खत्म
वरिष्ठ पत्रकार संगीता श्रीवास्तव को सम्मानित करते श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला। PIC: BharatKhabar

कार्यक्रम में मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा को प्रतीक चिह्न देते हुए पं. सुनील भराला ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से देश की सेवा करने वालों को भी हमें सदैव आगे रखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वरिष्ठ व्यापारी नेता दीपक राज शर्मा एवं भाजपा नेता नीरज मित्तल मौजूद रहे। दीपक शर्मा ने समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले व्यापारी नेता जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा सहित व्यापारियों एवं छात्र नेताओं को भी सम्मानित किया, ब्लड एप की शुरुआत पर सभी को बधाई दी और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई।

कार्यक्रम को सफल बनाने
में स्कूली छात्रों एवं बैंड परफार्मर्स का सहयोग रहा। शुभम गुप्ता, वसीम पठान, तनिष्क
गुप्ता, रेशु गोएल, ज्योति, राजीव, इषित, शगुन चेतन, अर्चित, उमाकान्त, श्रेष्ठा, संजीव,
हर्षित सिंह, शिवम पांडे, उमेंग श्रीवास्तव, शैलेंद्र, सविता, सुनील वाल्मीकि एवं वल्देन
सिंह सहित सभी पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा।

Related posts

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए केस, 1399 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

नागरिकता बिल पास होते ही अमित शाह ने बताया एनआरसी लाने का एजेंडा

Rani Naqvi

रातभर भिगोकर सुबह खाएं ये 5 चीजें, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Rahul