Breaking News featured देश

आय घोषणा योजना में 65250 करोड़ रुपये का खुलासा

Arun jetly आय घोषणा योजना में 65250 करोड़ रुपये का खुलासा

नई दिल्ली| आईडीएस यानी आय घोषणा योजना में कुल 65,250 करोड़ रुपये का खुलासा किया गया है और कुल 64,275 लोगों ने अपनी आय घोषित की है। हालांकि इनकी गणना पूरी होने के बाद इन आंकड़ों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह घोषणा की। सरकार को इस रकम में से जुर्माने और कर के रूप में 30,000 करोड़ रुपये से थोड़ी कम की आय होगी।

arun-jetly

वित्तमंत्री ने कहा कि यह योजना एक जून से 30 सितंबर की आधी रात चलाई गई। कर अधिकारी फिलहाल सभी ब्यौरों का सारिणीकरण कर रहे हैं। इसके बाद इन आंकड़ों में अभी और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, “कह सकते हैं कि औसतन हर व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये का खुलासा किया। हालांकि कुछ का ज्यादा है तो कुछ का कम है।” लेकिन जिन लोगों ने यह खुलासा किया है, उनके नामों का खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हम कर घोषणा करनेवालों के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे।

Related posts

Ind vs Pak Match: भारत ने पाकिस्‍तान को 5 विकेट से रौंदा, टी20 वर्ल्‍ड कप की हार का लिया बदला

Rahul

‘ओ स्त्री! कल आना’ कहकर लोगों ने गेट से किया वापस, रातभर भटकती रही रहस्यमयी महिला

Shailendra Singh

गांधीनगर में पीएम ने कहा- केवल गुजरात में IITE यूनिवर्सिटी बनाई गई 

Pradeep sharma