Breaking News featured देश

आय घोषणा योजना में 65250 करोड़ रुपये का खुलासा

Arun jetly आय घोषणा योजना में 65250 करोड़ रुपये का खुलासा

नई दिल्ली| आईडीएस यानी आय घोषणा योजना में कुल 65,250 करोड़ रुपये का खुलासा किया गया है और कुल 64,275 लोगों ने अपनी आय घोषित की है। हालांकि इनकी गणना पूरी होने के बाद इन आंकड़ों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह घोषणा की। सरकार को इस रकम में से जुर्माने और कर के रूप में 30,000 करोड़ रुपये से थोड़ी कम की आय होगी।

arun-jetly

वित्तमंत्री ने कहा कि यह योजना एक जून से 30 सितंबर की आधी रात चलाई गई। कर अधिकारी फिलहाल सभी ब्यौरों का सारिणीकरण कर रहे हैं। इसके बाद इन आंकड़ों में अभी और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, “कह सकते हैं कि औसतन हर व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये का खुलासा किया। हालांकि कुछ का ज्यादा है तो कुछ का कम है।” लेकिन जिन लोगों ने यह खुलासा किया है, उनके नामों का खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हम कर घोषणा करनेवालों के बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे।

Related posts

पंजाब में मैं नही हूं सीएम पद का उम्मीदवारः अरविंद केजरीवाल

Rahul srivastava

प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त

piyush shukla

सबरीमाला: 14 घंटे इंतजार के बाद तृप्ति नहीं कर पाईं दर्शन, मुंबई वापस लौटी

mahesh yadav